Mahakumbh: कल से महाकुंभ में शुरू होगा रिकॉर्ड बनाने का सिलसिला, 4 दिनों में बनेंगे 4 विश्व रिकॉर्ड
माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद अब प्रयागराज महाकुंभ में नए रिकॉर्ड्स बनने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. 14 फरवरी ये यहां विश्व रिकॉर्ड्स बनाने का सिलसिला शुरू होगा. इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी यहां पहुंच चुकी है.
)
प्रयागराज महाकुंभ दुनिया का सबसे बड़ा समागम कहा जा रहा है. पवित्र संगम में अब तक स्नान करने वालों की संख्या 48.29 करोड़ पहुंच गई है. माना जा रहा है कि गुरुवार को ये संख्या 50 करोड़ के पार हो सकती है. माघी पूर्णिमा के स्नान के बाद अब महाकुंभ में नए रिकॉर्ड्स बनने का सिलसिला शुरू होने जा रहा है. 14 फरवरी ये यहां विश्व रिकॉर्ड्स बनाने का सिलसिला शुरू होगा. इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम भी यहां पहुंच चुकी है. वहीं मेला प्रशासन भी इसके लिए कमर कसकर तैयार है.
4 दिन में बनाए जाएंगे ये 4 रिकॉर्ड्स
महाकुंभ में 14 फरवरी से 4 दिनों में 4 नए रिकॉर्ड बनेंगे. पहले दिन 15 हजार सफाई कर्मी एक साथ संगम क्षेत्र में 10 किलोमीटर लंबाई में सफाई करेंगे. दूसरे दिन 15 फरवरी को 300 कर्मचारी नदी में उतरकर सफाई करेंगे. 16 फरवरी को 1 हजार ई रिक्शा त्रिवेणी मार्ग पर चलाए जाएंगे. वहीं, 17 फरवरी को 10 हजार लोगों के हाथ के छापे यानी हैंड प्रिंट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया जाएगा.
2019 में भी बने थे रिकॉर्ड्स
बता दें कि प्रयागराज में 2019 के कुंभ के दौरान भी 3 रिकॉर्ड्स बने थे, जिन्हें गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में रखा गया है. इनमें 500 से अधिक शटल बसें चलाकर सबसे बड़ी यातायात व्यवस्था का संचालन संबंधी रिकॉर्ड बना था. दूसरा रिकॉर्ड 10,000 सफाई कर्मियों को लगाकर सबसे बड़ी स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान व्यवस्था से जुड़ा है और तीसरा, 7,500 लोगों के हैंड प्रिंट लेने का था.
26 फरवरी को होगा समापन
TRENDING NOW
)
लॉन्च हुआ नया Aadhaar app, अब कहीं नहीं देनी होगी फोटो कॉपी, UPI की तरह QR Code स्कैन करने भर से होंगे सारे काम
)
Increment के बाद ₹12.75 लाख से ज्यादा हो गई Salary? जानिए ऐसे में किस नियम से CA बचाते हैं ढेर सारा Income Tax
)
PPF में अब मिलेगा डबल ब्याज! एक छोटी सी Trick कर देगी कमाल- अब तक नहीं उठाया फायदा तो अभी भी है मौका
बता दें कि महाकुंभ का समापन 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा. महाशिवरात्रि के दिन आखिरी शाही स्नान है. अब तक जिस तरह से करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंचे हैं, उससे उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में भी ये संख्या ऐसे ही जारी रह सकती है. 26 फरवरी तक 6 से 7 करोड़ तक श्रद्धालुओं के प्रयागराज पहुंचने का अनुमान है.
10:15 AM IST